उज्जैन के केडी पैलेस से मानसून में खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. लेकिन इस साल हुई जबरदस्त बारिश के बाद यहां बाढ़ का मंजर काफी भयावह है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से बाढ़ के इस नजारे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी गंभीर है. तेज बहाव के साथ पानी पास बसे गांवों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. इससे पहले बाढ़ ने पूरे मध्य प्रदेश में तबाही मचाई हुई है. कोरोना काल के बीच आई इस बाढ़ ने प्रदेश में जन-जीवन तो अस्त व्यस्त किया ही है, साथ ही कोरोना महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है.
उज्जैन में ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखिए बाढ़ का नजारा - Ujjain News
पूरे प्रदेश में जबरदस्त बारिश के बाद आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. उज्जैन में भी अब तक 310 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से बाढ़ के इस मंजर को देखा जा सकता है.
उज्जैन में बाढ़
उज्जैन में बाढ़ के हालात
- मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं
- नदी, नालों का जलस्तर बढ़ने से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है
- सड़कों पर आवागमन भी बाधित है
- उज्जैन में तो कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं
- सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है
- उज्जैन में 310 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है
- इसके चलते क्षिप्रा और गंभीर नदी उफान पर आ गई है
- क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित कई मंदिर गुंबद तक पानी से डूब गए हैं
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रभावितों को राहत शिविरों में ठहराया है
- उज्जैन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर की 10 बस्तियों में पानी भर गया है
- यहां के कई परिवारों को राहत शिविरों में ठहराया गया है
- कई घरों का तो आलम यह है कि उनमें कई फीट पानी भरा हुआ है
- उज्जैन में कुल 10 राहत शिविर बनाए गए हैं