उज्जैन।शहर के इंदौर रोड स्थित स्वामी नारायण आश्रम में देर रात भीषण आग लगी जिसमें यज्ञ शाला पूरी तरह जलकर खाक हो गई. मौके ओर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. रविवार को सीएम मोहन यादव ने शादी की सालगिरह पर पत्नी के साथ यहीं पर अनुष्ठान किया था.बताया जाता है कि यज्ञ शाला घासफूस और लकड़ियों से तैयार की गई थी.इसके जलते आग तेजी से फैली और भीषण रूप ले लिया.
यज्ञशाला जलकर खाक
उज्जैन इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी के शनि मंदिर के पास बने स्वामी नारायण आश्रम की यज्ञशाला में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग से पंडाल जाकर खाक हो गया. घटना की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं यज्ञशाला में रविवार के दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी शादी की 31 भी वर्षगांठ के दौरान सपत्नीक यज्ञशाला में शामिल हुए थे.