उज्जैन। थाना माधव नगर के घास मंडी चौराहे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आपस में ही मजदूरों के बीच मारपीट हुई और जमकर लात घूसे चले. मजदूर एक दूसरे को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं, जो बीच बचाव करने जा रहा है वो भी हाथ साफ करते दिखाई दे रहा है. आसपास के दुकानदारों का कहना है रोज सुबह जैसे ही हम लोग दुकान खोलने आते हैं तो मजदूर नशे की हालत में आपस में ही मारपीट करते रहते हैं.
मजदूरों में आए दिन होती है मारपीट: दुकानदारों का कहना है कि ''ये उनका आए दिन का काम हो गया है. साथ में बैठे रहते हैं, फिर एक दूसरे के लिए अमर्यादित भाषाओं का उपयोग करते हैं और दूसरे के साथ मारपीट पर उतर आते है. आज एक बार फिर सुबह से नशे की हालत में एक दूसरे को जमकर अपशब्द कहे. उसके बाद एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. वहीं इनके साथ रोजाना मजदूरी करने के लिए आने वाले लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों के साथ में ही अपशब्द कहे और उनके साथ भी मारपीट की''. आसपास के दुकानदार का कहना है ये अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन बड़ी घटना हो सकती है. पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर |