उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. यहां पिता ने ही अपने पुत्र को मौत के घाट उतारा था. हत्या के बाद इस मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया. मौत के बाद उसे सीधे अंतिम संस्कार के लिए ले गए लेकिन पुलिस को सूचना लगते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में मृतक युवक की मां ने अपने पति का साथ दिया.
क्या है मामला:दरअसल जयसिंह पुरा स्थित बंसी बाड़ा निवासी कैलाश चौहान ने सोमवार रात शराब के नशे में अपने 26 साल के लड़के संजू चौहान के पेट में चाकू मार दिया था. परिजन संजू को निजी अस्पताल ले गए थे, लेकिन अस्पताल बंद देख घर में ही घाव पर बैंडेज कर सुला दिया.मंगलवार सुबह गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर द्वारा संजू को मृत घोषित करने पर शव लेकर भाग गए. इसके बाद वे सीधे शव को श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी ही कर रहे थे. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर कैलाश को हिरासत में ले लिया.
सख्ती के बाद उगला राज: पुलिस की सख्ती के बाद माता पिता के साथ मृत युवक के बड़े भाई ने हत्या का राज उगल दिया. परिजनों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पारिवारिक झगड़े के चलते पिता ने ही अपने बेटे को चाकू मार दिया था वही मां ने कपड़े और चाकू छिपा दिया था. पुलिस ने संजू के पिता कैलाश चौहान और उसकी मां ताराबाई दोनों को आरोपी बनाया है.पुलिस ने बेटे की हत्या के मामले में दोनों को जेल भेज दिया है.