उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में Shiv Gyan Motilal Eye Hospital का भव्य शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर शहर के साधु संतों के साथ-साथ स्वामी नायरायण मंदिर से कई संतों की उपस्थिति में अस्पताल का संचालन श्री स्वामी नारायण संप्रदाय वड़ताल गुजरात द्वारा किया जाएगा. अस्पताल शहर से करीब 10 किमी. दूर लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2017-18 में अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया था. अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है. 50 बेड के इस अस्पताल में दो मॉड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब, कैटिन, मेडिकल, पार्किंग, डॉक्टर व सहयोगी स्टॉफ रूम आदि की सुविधाएं रहेगी. अस्पताल एक हफ्ते बाद शुरू होगा. ब्रिटेन,अमेरिका, आस्ट्रेलिया से आए उन एनआरआई भक्तों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अस्पताल बनवाने में बड़ा योगदान दिया है.
देश के 80 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमाःकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुवली बटन दबाकर आई अस्पताल का शुभारम्भ किया. कहा कि आज गांधी जी 75 पुण्यतिथि है, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. महाकाल का मंदिर काल गणना का केंद्र रहा है. हरसिद्धि मंदिर की धर्मिक मान्यता पूरे विश्व में फैली है. कालिदास का उज्जैन में खासा महत्व रहा है. उन्होंने हाल ही बने महाकाल लोक कॉरिडोर की तारीफ करते हुए कहा कि उज्जैन की भव्यता और आस्था को नई गति देगा. महाकाल लोक करोड़ों हिंदू की आस्था का केंद्र है. स्वामी नारायण सम्प्रदाय ने कई बड़े कार्य है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसन मुक्ति का काम भी किया है. मोदी सरकार देश भर के 80 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दे रही है, जो की पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की.