उज्जैन। हर साल 23 सितंबर (23 September) को दिन और रात बराबर (Equal Day And Night) होते हैं. आज से सूर्य उत्तर से दक्षिणी गोलार्ध (Sun Enters Southern Hemisphere From North) में प्रवेश करता है. आज के बाद से दिन छोटे और रातें बड़ी होने लगेंगी. आज के दिन नवग्रहों में प्रमुख ग्रह सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत रहता है. ऐसा 22 दिसंबर तक चलेगा. उज्जैन की जीवाजी वेधशाला (Jiwaji Observatory of Ujjain) में सूर्य की चाल को लाइव देखा जा सकता है. इस वेधशाला को वेधशाला जंतरमंतर भी कहते है. इसमें खगोलीय गणना (Astronomical Calculations) की जाती है.
जयपुर के महाराज सवाई राजा जयसिंह द्वितीय (Maharaj Sawai Raja Jai Singh II) ने देश के 5 शहरों में वेधशालाओं का निर्माण कराया था. उज्जैन की वेधशाला 1719 को बनाई गई. यह सभी वेधशालाओं में प्रमुख है. इन वेधशालाओं में राजा जयसिंह ने 8 साल तक ग्रह-नक्षत्रों के वेध लेकर ज्योर्तिगणित के अनेक प्रमुख यंत्रों में संशोधन किया. ईंटों और पत्थर से निर्मित वेधशाला की इमारतें और यंत्र आज भी जीवित हैं.
उज्जैन की वेधशाला में लगे यंत्रों के बारे में जानिए...
भित्ति यंत्र:ग्रह-नक्षत्रों का नतांश बताता है यंत्र
- इस यंत्र ने ग्रह-नक्षत्रों का नतांश प्राप्त किया जाता हैं. यह यंत्र उत्तर-दक्षिण वृत्त (उत्तर दक्षिण बिन्दु) और दृष्टा के ख-बिन्दु को मिलाने वाली गोल रेखा के धरातल पर बना है. इस यंत्र से ग्रह-नक्षत्रों के नतांश (अपने सिरे के ऊपरी बिन्दु से दूरी) उस समय ज्ञात होते हैं.
सम्राट यंत्र:ग्रह-नक्षत्र विषुवत वृत्त की दूरी बताता है यंत्र
- आकाश में ग्रह-नक्षत्र विषुवत वृत्त से उत्तर तथा दक्षिण में कितनी दूर हैं, यह जानने के लिए भी इस यंत्र का उपयोग किया जाता है.
शंकु यंत्र:सूर्य की स्थिति दिखाता है यंत्र