उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजित होंगे, इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां तेज की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. वहीं अलग-अलग राज्यों में सब सरकारें अपने-अपने तरीके से 22 जनवरी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. किसी भी प्रकार की मदिरा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
22 जनवरी को शराब दुकानें बंद
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश रोमांचित है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने उज्जैन के रंग बावड़ी क्षेत्र में ऐलान करते हुए कहा कि ''22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है. इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा. मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी