उज्जैन। सोमवार सुबह उज्जैन के डीपीएस की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई सड़क हादसे का शिकार हो गईं. इंदौर के निपानिया की रहने वाली 60 वर्षीय रेखा पिल्लई उज्जैन के मक्सी रोड जयवंतपुरा गांव में स्तिथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल पद पर पदस्थ थीं. सोमवार की सुबह वह खुद कार ड्राइव कर स्कूल आ रही थीं तभी धतरावदा के समीप कार के पेड़ से टकराने से प्रिंसिपल की मौत हो गई. प्रिंसिपल को राहगीर आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं बैतूल में ट्रक पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
ड्राइवर की थी छुट्टी: जानकारी के अनुसार मृतिका रेखा पिल्लई पिछले 4-5 साल से डीपीएस स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ थीं. घटना को लेकर प्रिंसिपल के ड्राइवर अरुण ने बताया कि "मैडम हर शनिवार को कार से खुद घर जाती थीं और सोमवार को कार से ही स्कूल आती थीं. सोमवार को भी वह सुबह स्कूल आ रही थीं तभी रास्ते में यह घटना हुई. अरुण ने बताया कि मृतिका रेखा पिल्लई के पति शशिधर पिल्लई और एक बेटा है. बेटा सिंगापुर में सर्विस करता है. सबको सूचना दे दी गई है.
बैतूल में ट्रक पलटने से लगा जाम बैतूल में ट्रक पलटने से लगा जाम: बैतूल में परासिया स्टेट हाईवे पर रानीपुर थाने के हनुमानडोल के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसे में चालक को गंभीर चोट आई है. वहीं इस हादसे के चलते बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर जाम लग गया. ट्रक बैतूल से घोड़ाडोंगरी की ओर आ रहा था. ट्रक में टाइल्स लोड था जिसके सड़क पर बिखर जाने के चलते स्टेट हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी के माध्यम से टाइल्स को हटाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात शुरू कराया गया.
Gwalior News हाईवे पर चलता ट्रक बना आग का गोला, घटना देख सहम उठे राहगीर
लोहे से लदा ट्रक पलटा: बैतूल में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर बरेठा घाट पर दिल्ली से अमरावती जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे से पुलिया संकरी होने के कारण भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किया. जानकारी के अनुसार ट्रक में लोहे के पाइप भरे हुए थे. चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है.