उज्जैन।बड़नगर स्थित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी महाराज ने निरंजनी अखाड़े पर संतों का दीपावली मिलन समारोह रखा. जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत उपस्थित हुए. साधु संतों ने मंच से धर्म की बात करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि जो राजनीतिक दल सनातन के हित के लिए काम करेगा साधु समाज उसके साथ खड़ा रहेगा. राहुल गांधी अजमेर में थाली लेकर जाते है, कमलनाथ 370 को दोबारा बहाल करने की बात करते हैं. इसलिए हम राम मंदिर बनवाने वालो के साथ हैं.
दीपावली मिलन समारोह :उज्जैन अखिल भारतीय अखाड़ा के अध्यक्ष रवीन्द्रपुरी जी महाराज ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह में राम मंदिर के लिए चर्चा हुई है. सभी संतों और आमजन से आग्रह है कि जो लोग राम मंदिर नहीं जा पाए वो 22 जनवरी को अपने घर मंदिर मठ में रहकर राम भगवान की प्रतिमा का पूजन करें. सालों पुराने श्री राम मंदिर निर्माण के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार किया है. इससे सभी साधु समाज एवं सनातन धर्मावलंबियों में खुशी की लहर है.