उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के पटनी बाजार में 2 बदमाशों ने महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती में शामिल होने आए राजस्थान के झालावाड़ कंधार के रहने वाले श्रद्धालुओं से पहले अभद्रता की. इसके बाद बदमाश अपने साथियों को लेकर आए और श्रद्धालुओं को धमकाया. एक बदमाश ने चाकू निकालकर श्रद्धालुओं पर हमला करने का प्रयास किया. वहीं, श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से बदमाश को पकड़ लिया. बाकि बदमाश मौके से फरार हो गए. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
श्रद्धालु पर हमला: घटना 11 जुलाई की रात की है. महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती दर्शन के लिए राजस्थान के झालावाड़ गंधार से आए श्रद्धालु प्रातः काल 2:30 बजे भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए पटनी बाजार से जा रहे थे. उसी दौरान एक बदमाश ने पहले श्रद्धालुओं को रोककर उसके साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए चले गया. फिर दोबारा सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी पर अपने साथी के साथ आया और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला करने लगा. लेकिन श्रद्धालुओं ने सूझबूझ से आरोपी को जकड़ लिया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.