उज्जैन।शहर के थाना पंवासा क्षेत्र के मक्सी मार्ग पर 1 किलोमीटर के दायरे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक बेखौफ दर्जनों बदमाशों ने राह चलते वाहनों, दुकानों सहित आम जनता को निशाना बनाया. बदमाशों ने उन पर चाकू, लट्ठ से हमले करना शुरू कर दिए. इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए. बदमाशों ने व्यापारियों से कैश लूटा और दुकानें बंद करवाईं. दुकानदारों को धमकाया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.
डायल 100 पर भी हमला :सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो भुरू नामक बदमाश ने डायल 100 के पायलट लोकेंद्र सिंह पर हमला किया. डायल 100 के दोनों टायरों में चाकू मारे. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शराब की दुकान के बाहर कुछ बदमाश चाकू, लट्ठ लेकर पहुंचते हैं और अचानक हमला करना शुरू कर देते हैं. ग्राहकों को पीटते हैं. व्यापारी से शटर बंद करने का कहते हैं. शटर बंद करने के बाद पत्थर से हमला करते हैं. दूसरे फुटेज में राह चलते ई-रिक्शा का कांच फोड़ते हुए बदमाश कैद हुए हैं. वहीं एक अन्य फुटेज में दर्जनों बदमाश एक साथ झुंड में जाते हुए नजर आ रहे हैं.