मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: महंगी कार से आए चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, डेढ़ लाख नकद व लाखों के आभूषण किए चोरी, CCTV में कैद वारदात - Madhya Pradesh News

थाना चिमनगंज क्षेत्र स्थित शिवांश पैराडाइज कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान के बाहर कार को रोककर मकान का ताला तोड़ा और डेढ़ लाख की नकदी, लगभग 6 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए. वहीं, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा.

Ujjain Crime News
उज्जैन में चोरों ने सूने घर पर बोला धावा

By

Published : Jun 26, 2023, 10:55 PM IST

उज्जैन में चोरों ने सूने घर पर बोला धावा

उज्जैन।चोरों ने चोरी करने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें वहां महंगी कार में सवार होकर आते हैं. वह सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला थाना चिमनगंज क्षेत्र स्थित शिवांश पैराडाइज कॉलोनी में सामने आया, जहां महंगी कार में आए चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कार से आए चोरों ने सूने मकान के बाहर कार को रोक कर मकान का ताला तोड़ा और डेढ़ लाख की नकदी, लगभग 6 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए. वहीं, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदातःवहीं, गोपाल शर्मा ने बताया कि 'वह अपने परिवार के साथ इंदौर गए हुए थे. शनिवार व रविवार की रात में लगभग 3:30 बजे उनके घर के बाहर एक कार आकर रूकी और उसमें से 2 लोगों ने उतर कर घर में ताला तोड़ प्रवेश कर जाते हैं. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लगभग एक घंटे बाद चोर वापस सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर कार से जाते हुए दिखाई दे रहे है.'' फिलहाल चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने पुलिस को उपलब्ध कराया है.

ये सामान किया चोरीःगोपाल शर्मा के पौते जतिन मंडेरिया ने बताया कि ''चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए नकद और लगभग 5 से 6 लाख रुपये कीमत के 2 सोने के मंगलसूत्र, 4 चूड़ियां, 2 अंगूठियां, कान के पेंडल व चांदी का सामान पर हाथ साफ किया है. स्ट्रीट लाइट गुल होने के कारण कार का नंबर दिखाई नहीं दे रहा है.'' फिलहाल चिमनगंज मंडी थाना पुलिस फरियादी गोपाल शर्मा की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः वहीं, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि ''शिवांश पैराडाइज कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर पर धावा बोला है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details