उज्जैन। देवास गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामाद ने अपनी सास पर हमला कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को 18 घंटे के अंदर किया गिरफ्तारःमिली जानकारी के अनुसार ये घटना 20 अप्रैल की है. इस दिन दामाद दीपक पिता भेरूलाल और उस की पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच दामाद की सास रेखा ने बेटी और दामाद दोनों को समझाया, तो दामाद ससुर के साथ भी मारपीट करने लगा. इसके बाद दामाद ने अपनी सास पर कैंची से हमला कर दिया और वहां से भाग गया. सास रेखा को जिला अस्पताल उज्जैन लेकर गए, जहां से इंदौर रेफर किया गया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.