मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Gang Rape: दृष्टिहीन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला - gang raped of Blind woman

उन्हेल थाना क्षेत्र में दृष्टिहीन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Ujjain Gang Rape
दृष्टिहीन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Jun 16, 2023, 3:55 PM IST

उज्जैन में दृष्टिहीन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें घर के पास में ही रहने वाले लोगों ने दृष्टिहीन महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, महिला ने अपने परिवार वालों के साथ जाकर उन्हेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है. बता दें महिला का बेटा पुणे में रहकर काम करता है. वह घटना के समय पुणे में ही था. घर में सिर्फ उसकी बहू और महिला ही थी. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है. हैवानों ने महिला के दृष्टिहीन होने का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है.

उन्हेल थाने में आरोपियों पर मामला दर्जःजानकारी के अनुसार गांव लसूडिया की दृष्टिहीन महिला के साथ 3 दिन पहले रात को दुष्कर्म की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि महिला रात को घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली थी. उसी दौरान आसपास रहने वाले 3 युवक व एक महिला का जीजा जो पास के ही गांव में रहता है उन्होंने महिला के साथ उसके ही घर में दुष्कर्म किया और फरार हो गई. इसके बाद महिला ने अपने बेटे और बहु को अपनी आपबीती बताई. पीड़ित दृष्टिहीन महिला ने उनके साथ उन्हेल थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

चारों आरोपियों की तलाश शुरूःइस मामले में थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि "ग्राम लसूडिया में दृष्टिहीन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला अपने बेटे और बहू के साथ थाने पहुंची और 4 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details