उज्जैन।बदमाश राजू द्रोणावत हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में आरोपी शूटर जीतू गुर्जर को पुलिस ने विक्रम नगर ब्रिज की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र के फ्रीगंज मार्केट में 4 मई को दिनदहाड़े बदमाश राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्या का आरोप शूटर जीतू गुर्जर पर था. बताया जा रहा है कि शूटर जीतू पुलिस को देख भाग रहा था और ब्रीज से नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों घुटने टूट गए. जिला अस्पताल में शूटर जीतू को पुलिस ने भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कुल 9 संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित किया था, जिनमें से 8 संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
हत्या मामले में पकड़े गए आरोपीः थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि "राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में आरोपी धर्मेंद्र, बाबू भारद्वाज, शूटर जीतू ने प्लानिंग बनाई थी, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया है. वहीं, इस मामले का एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस की ओर से पकड़े गए संदिग्ध आरोपियों में जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर, विजय, राजू, राकेश चतुर्वेदी, दीपेश पांडेय, बाबू भारद्वाज, एक धर्मेंद्र सिसोदिया व 3 अन्य शामिल थे."