उज्जैन। महाकाल नगरी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम जनता की रक्षा करने वाली पुलिस भी अब उनसे सुरक्षित नहीं है. दरअसल जीआरपी थाने में पदस्थ आरक्षक सुमित जाटव रात में ट्रेन में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए पहुंचाया. इस मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी गई है.
तीन बदमाशों ने किया आरक्षक पर हमलाःइस मामले में जीआरपी थाना पुलिस में पदस्थ आरक्षक सुमित ने बताया कि मैं ऑटो चालक से बात कर रहा था क्योंकि मेरे पैर में प्रॉब्लम है और थाना 1 नंबर प्लेटफार्म तक जाने के लिए ऑटो चालक से बात कर रहा था. इसी दौरान हाथ में चाकू लिए 3 ऑटो चालक धीरज पिता बाबू, राजा उर्फ अरबाज और रजत मालवीय पास आए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिए. इसके बाद सुमित के शरीर से खून निकलने लगा. वहीं आसपास भीड़ लग गई और तीनों बदमाश मौके से भाग गए. सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस का बल मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.