मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: लोकायुक्त पुलिस ने खाचरोद तहसील में रिश्वत लेते उपयंत्री को किया गिरफ्तार, बिल बनाने के लिए मांगा था 20 हजार रुपये - MP News

नागदा खाचरोद तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते एक उपयंत्री को गिरफ्तार किया है. बता दें उपयंत्री ने ठेकेदार दिलीप सोनार्थी से विधायक निधि से किए गये कार्य का बिल बनाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

Ujjain News
खाचरोद तहसील में रिश्वत लेते उपयंत्री को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2023, 9:40 PM IST

उज्जैन में रिश्वत लेते उपयंत्री को किया गिरफ्तार

उज्जैन। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर नागदा खाचरोद तहसील में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दरअसल, तहसील खाचरोद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदवासला के निवासी ठेकेदार दिलीप सोनार्थी ने विधायक निधि से किए सीमेंट कंक्रीट के कार्य के 1.20 लाख रुपये का बिल तैयार करने के लिए कहा था, जिसको लेकर उपयंत्री ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

उपयंत्री ने की थी 20 हजार रुपये की डिमांडःजानकारी के अनुसार फरियादी ठेकेदार दिलीप ने उज्जैन लोकायुक्त को उपयंत्री सोनू साहू की शिकायत की थी. शिकायत में फरियादी ने बताया था कि उसने विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट के कार्य का बिल बनाने के लिए उपयंत्री को कहा था, इस पर उपयंत्री ने 20 हजार रुपये की डिमांड की है. इस पर लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाया और जैसे ही फरियादी द्वारा उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी गई, वैसे ही लोकायुक्त ने आरोपी सोनू साहू को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-

रिश्वतखोर उपयंत्री को किया गिरफ्तारःइस मामले को लेकर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत शर्मा ने बताया, '' विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट के कार्य का बिल तैयार करने के लिए ठेकेदार से उपयंत्री ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर उपयंत्री को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.'' लोकायुक्त डीएसपी ने बताया, ''26 जुलाई को ठेकेदार दिलीप सोनार्थी ने शिकायत की थी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details