उज्जैन। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर नागदा खाचरोद तहसील में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दरअसल, तहसील खाचरोद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदवासला के निवासी ठेकेदार दिलीप सोनार्थी ने विधायक निधि से किए सीमेंट कंक्रीट के कार्य के 1.20 लाख रुपये का बिल तैयार करने के लिए कहा था, जिसको लेकर उपयंत्री ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
उपयंत्री ने की थी 20 हजार रुपये की डिमांडःजानकारी के अनुसार फरियादी ठेकेदार दिलीप ने उज्जैन लोकायुक्त को उपयंत्री सोनू साहू की शिकायत की थी. शिकायत में फरियादी ने बताया था कि उसने विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट के कार्य का बिल बनाने के लिए उपयंत्री को कहा था, इस पर उपयंत्री ने 20 हजार रुपये की डिमांड की है. इस पर लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाया और जैसे ही फरियादी द्वारा उपयंत्री सोनू साहू को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी गई, वैसे ही लोकायुक्त ने आरोपी सोनू साहू को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.