मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: अवैध उगाई कर रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ कुख्यात अनमोल गुर्जर - उज्जैन बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़

उज्जैन के थाना माधवनगर क्षेत्र में विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे रात करीब 9 बजे पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों और से फाइरिंग में थाना प्रभारी मनीष लोधा के सिर में चोट आई है व एक बदमाश अनमोल गुर्जर के पैर में गोली लगी है. जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. वहीं एक बदमाश रौनक गुर्जर को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा, साथ ही पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. (Ujjain Crime News) (Encounter between miscreants and police)

Encounter between miscreants and police
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 3, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:47 AM IST

उज्जैन। थाना माधवनगर क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश अनमोल गुर्जर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. फाइरिंग में माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के सिर में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बदमाशों ने माधवनगर थाना पुलिस की गाड़ी पर हमला किया है और बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आये हैं. एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि ''बदमाशों की पहचान कर ली गई है तीन सगे भाई हैं, जो गुर्जर गेंग चलाते हैं. बदमाश थाना चिमनगंज क्षेत्र के ढांचा भवन के निवासी हैं जो पिछले कुछ मामलों में भी फरार चल रहे थे. मौके पर कुल तीन राउंड गोली के चले हैं''.

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

लोगों के कर रहे थे अवैध वसूली: एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि ''थाना माधव नगर प्रभारी मनीष लोधा को 9 बजे करीब सूचना मिली थी कि विक्रम नगर ओवर ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश आमजन को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. मनीष लोधा की टीम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को देख हमला कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को धर दबोचा. बता दें कि अनमोल गुर्जर क्षेत्र का कुख्यात गुंडा है और ये तीन भाई अनमोल, रौनक व रोशन गुर्जर गेंग चलाते हैं''.

रौनक गुर्जर गिरफ्तार

Gangster Gudda Gurjar:गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच फिर हुई मुठभेड़, सातवीं बार पुलिस को चकमा दे गया 60 हजार का इनामी डकैत

अनमोल पर कई मामले दर्ज: हाल ही में अनमोल ने दशहरा पर्व पर कुछ व्यापरियों से चंदा वसूली की थी जिसके बाद उसके खिलाफ 386 में मामला दर्ज किए था. आरोपी पर करीब 10 अपराध दर्ज हैं और सात हजार का इनाम भी घोषित है. तीन वर्ष पहले अनमोल के भाई रौनक और रोशन गुर्जर भी पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं, उस दौरान भी दोनों को गोली लगी थी. इस बार अनमोल को गोली लगी है और रौनक धराया है, रोशन के भी वारदात में शामिल होने का पता लगाया जा रहा है.

(Ujjain Crime News) (Encounter between miscreants and police) (Notorious Anmol Gurjar injured after shot)

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details