उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील क्षेत्र में बाइक चोर की करतूत CCTV फुटेज में कैद हुई है. रविवार सुबह करीब 10 बजे की यह वारदात है. फुटेज में बेखौफ चोर आसानी से और 30 सेकंड में दुपहिया वाहन का लॉक अलग-अलग चाबियों से खोलने की कोशिश करता है व चुरा लेता है. लेकिन जब बाइक चुराते हुए चोर को मालिक ने देखा तो उसके पीछे भागा. मात्र 1 घण्टे के अंदर लोगों की मदद से धर दबोचा और पिटाई कर दी. लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है.
Ujjain Crime News बदमाश ने 30 सेकंड में चोरी की बाइक, लोगों ने पकड़कर पीटा, CCTV में कैद वारदात - bike stolen within 30 seconds in ujjain
उज्जैन में एक बार बेखौफ बाइक चोरी का मामला सामने आया है. गनीमत रही की बाइक मालिक ने लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उन्हेल पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
पलक झपकते ही चुराई बाइक:मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चोर को जब जनता ने पकड़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस तत्काल नहीं पहुंचती तो भीड़ उसे पीट-पीटकर मार डालती. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले भी उन्हेल में लगभग आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी हुई हैं. जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है वह लोग कई बार थाने में आवेदन दे चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. जिससे जनता आक्रोशित है. चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती, यह सवाल बार बार उठता है.