मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल के नेता की हत्याः पड़ोसी ने मुंह पर मारी गोली-गिरफ्तार, विरोध में मुख्य बाजार बंद - एमपी लेटेस्ट न्यूज

महाकाल की नगरी उज्जैन से 50 किमी दूर नागदा में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष की हत्या से सनसनी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है (ujjain crime news ).

ujjain crime news
बजरंग दल के नेता की हत्या

By

Published : Dec 29, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 4:10 PM IST

उज्जैन। दिनदहाड़े बजरंग दल के नेता की हत्या से इलाके में आक्रोश है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि नागदा में बजरंग दल के जिला पदाधिकारी राकू चौधरी को गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

नेमावर हत्याकांड की होगी CBI जांच, सीएम शिवराज ने की सिफारिश, पढ़िए पूरी कहानी

मुंह पर मारी गोली

महाकाल की नगरी उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नागदा में गीता श्री गार्डन के सामने बुधवार सुबह बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि उसके मुंह पर गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पड़ोस में ही रहता था आरोपी

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी तरुण झा को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक के घर के पास ही रहता है. फिलहाल पुलिस विवाद का कारण जानने की कोशिश कर रही है. इधर राकू चौधरी की हत्या की खबर लगते ही नागदा अस्पताल में हिंदूवादी नेताओ की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस का अतिरिक्त बल भी शहर में लगाना पड़ा है, सुरक्षा कड़ी की गई है. वहीं हत्या के बाद इलाके के मुख्य बाजार बंद हो गए.

Last Updated : Dec 29, 2021, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details