उज्जैन: एक ही परिवार के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. बता दें ये हमला शुक्रवार रात 2:30 बजे हुआ है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Ujjain Crime News: घरेलू विवाद में परिवार के 2 पक्ष भिड़े, लाठी-डंडे से हमला, 3 घायल - madhya pradesh news
उन्हेल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरवाना में रहने वाले एक परिवार के 2 पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ससुर व देवर ने जताई थी अपत्तिः गांव सरवाना में सविता बाई पति श्यामलाल मालवीय रहते थे. ये पति-पत्नी परिवार से अलग रहते थे. उनका मकान भी जर्जर हालत में है. ढाई वर्ष पूर्व महिला के पति श्यामलाल की मृत्यु हो चुकी है. पति की मृत्यु के बाद बीमा क्लेम की 4 लाख राशि बहू को मिली. उसमें परिवार का भी हिस्सा था. बहू पर आरोप है कि वह राशि लेकर अपने मायके रहने लगी. बीते दिनों सास की भी मृत्यु हो गई, तब बहू सविता अपने घर में रहने के लिए आई. लेकिन ससुर और देवर ने इस पर आपत्ति जताई और यहां रहने से इनकार कर दिया. वहीं भाई रामसिंह के बच्चों पर शंका जताई कि वह बहू को घर मे रहने के लिए भड़का रहे हैं. इसको लेकर परिवार के दोनों पर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें भाई जगगन्नाथ के भाई रामसिंह के 3 बेटे भगवान, ईश्वर, हाकम सिंह विवाद ने घायल हुए हैं. इस मामले को लेकर बहू सविता ने ससुर जगगन्नाथ, देवर सीताराम, ननंद कंचनबाई व लखन और अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. इसकी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस:इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि एक परिवार के दो पक्षों में घरेलू विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने ससुर जगगन्नाथ, देवर सीताराम, ननंद कंचनबाई व लखन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.