मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: नागदा में शनिवार से होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज - Ujjain mla

नागदा में फैल रही कोरोना महामारी के बीच शनिवार से सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत की कोशिशों के बाद यहां के सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरु हो रहा है. अस्पताल में इसके लिए 5 बेड दिए गए हैं.

Ujjain
उज्जैन

By

Published : Apr 16, 2021, 9:00 PM IST

उज्जैन।जिले के नागदा में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही नागदा में कोरोना से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इलाके में फैल रही इस महामारी के बीच शनिवार से सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत की कोशिशों के बाद यहां के सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरु हो रहा है. अस्पताल में इसके लिए 5 बेड दिए गए हैं.

उज्जैन

भोपाल: नगर निगम ने आयोजित किया कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम

  • बीमा अस्पताल में 15 दिनों में तैयार होगा कोरोना वार्ड

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना ने नागदा में सिविल अस्पताल, जनसेवा अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर यहां किए जा रहे सिविल कार्यों और कोविड-19 वार्ड बनाए जाने को लेकर अब तक किए गए काम का जायजा लिया. वहीं, बीमा अस्पताल के प्रथम तल पर 4 कोरोना वार्ड तैयार किए जा रहे हैं, जहां पर निर्धारित सामाजिक दूरी के साथ प्रत्येक वार्ड में 6-6 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी. अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से आगामी 15 दिनों में कोरोना वार्ड को तैयार कर कोरोना का शुरु करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details