मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन तराना के विधायक महेश परमार की गाड़ी पर हमला, क्या एमपी में है गुंडाराज? - पाठपाला थाना

शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेस विधायक की गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि घटना में विधायक को कुछ नहीं हुआ है.

विधायक की गाड़ी पर हमला

By

Published : May 16, 2019, 8:37 AM IST

उज्जैन। तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार की गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले में विधायक के ड्राइवर को हल्की चोट आई और कार का कांच भी टूट गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विधायक की गाड़ी पर हमला


उज्जैन के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार एक गांव से पार्टी कार्यकर्ता की बेटी की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. उस दौरान रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर दो बाइक सवारों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने विधायक की गाड़ी को रोककर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया. मामला बढ़ता देख हमलावर फरार हो गए.


घटना के बाद विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विधायक का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और कोई आइडिया नहीं कि किसने उन पर हमला करवाया है. थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर घटनास्थल पर तुरंत पुलिस को रवाना कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details