उज्जैन।उन्हेल तहसील में कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि राकेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में राकेश शर्मा बार बालाओंं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. राकेश शर्मा बार बाला को हाथ पकड़कर स्टेज पर लाते हैं और उस पर नोटों की बारिश करते भी नजर आ रहे हैं. मामले में जब राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानबूझकर वीडियो वायरल किया गया है. यह 3 वर्ष पुराना वीडियो है और लड़की नहीं बल्कि किन्नर राधिका है. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कांग्रेस में मची खलबली: उज्जैन में अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें रवि भदौरिया द्वारा कांग्रेस नेत्री नूरी खान और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित कई नेताओं पर टिप्पणी की थी. जिसको लेकर रवि भदौरिया को कांग्रेस पार्टी ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया था. वहीं अब एक नया वीडियो रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि का वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. अब देखना यह होगा कि रामलाल मालवीय अपने प्रतिनिधि पर क्या कार्रवाई करते हैं.