उज्जैन।पिछले दिनों शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का ऑडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर कांग्रेस में घमासान मच गया था. ऑडियो वायरल होने के बाद रवि भदोरिया को 3 दिन का शोकॉज नोटिस जारी कर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा बुधवार को प्रेसवार्ता कर मामले का पटाक्षेप किया. इस मौके पर रवि भदौरिया ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान सहित उज्जैन के अल्पसंख्यक समाज से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगकर विवाद को खत्म कर दिया.अब जल्द ही रवि भदौरिया एक बार फिर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में कमान संभालेंगे.
रवि भदौरिया पर लगे थे आरोप :उज्जैन में मुस्लिम समाज ने रवि भदौरिया द्वारा दिए गए बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस कथित ऑडियो में कांग्रेस नेत्री नूरी खान, पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ.बटुक शंकर जोशी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. रवि भदौरिया ने इस ऑडियो क्लिप से अपना कोई भी संबंध होने से इनकार किया था. ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने रवि भदौरिया को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था. रवि भदौरिया ने तीन दिन में जवाब पेश कर दिया था. इसके बाद 18 जून को देर शाम एक और पत्र जारी कर रवि भदौरिया को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.