मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन कलेक्टर ने की लोगों से घर में रहने की अपील, वीडियो भेजकर दिया ये संदेश - कोरोना खबर मध्यप्रदेश

शनिवार को उज्जैन कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, वे कर्फ्यू के दौरान आवश्यकता होने पर बाहर निकलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे.उन्होंने कहा कि यदि सब्जी मंडी या किराने की दुकान पर जाते हैं, और वहां अधिक संख्या दिखाई देती है तो दूरी बनाकर खड़े रहें और इंतजार करें.

Ujjain Collector appealed
घर में रहने की अपील

By

Published : Mar 28, 2020, 8:24 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस से फैले खौफ और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर शनिवार को उज्जैन कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, वे कर्फ्यू के दौरान आवश्यकता होने पर बाहर निकलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति सब्जी मंडी या किराने की दुकान पर जाते हैं, और वहां अधिक संख्या दिखाई देती है तो 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर खड़े रहे और इंतजार करें. कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे कम से कम घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

घर में रहने की अपील

उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस ने उज्जैन में भी दस्तक दे दी है, इसलिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि सर्दी-खांसी के मरीज हैं तो तुरंत 104 पर कॉल करें, अस्पताल की ओपीडी में न आएं. ओपीडी प्रतिबंधित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details