उज्जैन। कोरोना वरायस के कारण कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने एरिया का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से घर जाकर बातचीत की. कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक ओर शहर भर के आम लोगों में भय बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जिला और पुलिस अधीक्षक आज ऐसे कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे जहां पर पॉजिटिव मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
उज्जैन: कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, होम क्वॉरेंटाइन मरीजों से की बात
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह बुधवार को शहर के कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे. साध ही वहां उन्होंने पॉजिटिव मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना.
उज्जैन
घनकुट्टा एरिया, फाजलपुरा, मिल्कीपुरा, ढोली गली में पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात की और उनका हालचाल जानने के साथ ही यह भी पता करने की कोशिश की कि उन्हें कोरोना संक्रमण किस प्रकार से हुआ है.
दरअसल एसपी कलेक्टर इस बात को जानने में लगे हुए हैं की नए-नए क्षेत्रों में किस प्रकार से यह वायरस फैल रहा है. साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है की हॉटस्पॉट एरिेया से संक्रमण बाहर ना निकल सके.