उज्जैन।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन दौरे पर थे, जहां वे सबसे पहले विक्रम कीर्ति मंदिर ऑडिटोरियम में भाजयुमो के 'नए भारत का नया मध्यप्रदेश कार्यक्रम' के तहत उज्जैन नगर के नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए है. इस दौरान सीएम ने युवा चौपाल में युवा मतदाताओं से संवाद किया. इसके बाद सीएम देवास रोड स्तिथ नागझिरी तिलहन संघ के परिसर में बने बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल कपड़ा उद्योग का शुभारंभ करने पहुंचे, जहां उन्होंने शुभारंभ कर दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की.
40 साल बाद हुई उद्योग क्रांति की शुरुआत: जिस उद्योग का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया है वह देवास रोड स्थित नागझिरी क्षेत्र में है. तिलहन संघ परिसर में 12 बीघा जमीन पर 80 करोड़ की लागत से रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल के नाम से ये बनकर तैयार हुई है. 1 साल पहले सीएम शिवराज ने यहां भूमिपूजन किया था और ठीक 1 साल बाद अब शुभारंभ किया है. इस उद्योग से कपड़ा विदेशों में एक्सपोर्ट होगा. 50 साल पुरानी यह कंपनी है जो केन्या, अफ्रीका में भी संचालित है. बता दें कि कंपनी तमिलनाडु साउथ की है, जिसमें फिलहाल 100 अनुभवी महिलाएं कार्यरत है, जो अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग देंगी.
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने केंद्रीय राज्य टेक्सटाइल व रेल मंत्री दर्शना जरदोश, उद्योग मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री मप्र, फैक्ट्री मालिक व क्षेत्रीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ई-कार्ट में बैठकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया और फिर बाद में मंच पर आकर रेल्वे व टेक्सटाइल राज्य मंत्री और सीएम ने कई बड़ी बातें कहीं.