मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में राहगीरी आनंदोत्सव में झूमे लोग, सड़क पर ऐरोबिक,योग और रस्सीकूद,सीएम ने गाया भजन,बजाई डमरू - Happy Sankranti by distribute laddu

Rahgiri Carnival in Ujjain: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं दीं.उन्होंने राहगीरों को तिल के लड्डू बांटे. रंगारंग तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी.

Rahgiri carnival in Ujjain
सीएम मोहन यादव ने तिल के लड्डू बांटकर दी मकर संक्राति की शुभकामनाएं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 2:36 PM IST

उज्जैन में राहगीरी आनंदोत्सव की सीएम ने की शुरुआत

उज्जैन। उज्जैनवासियों के साथ सीएम मोहन यादव ने सुबह की शुरुआत राहगीरी आनंदोत्सव के साथ की. सुबह उन्होंने इसका शुभारंभ किया और प्रदेश वासियों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं दीं. इस उत्सव में मानो पूरा उज्जैन उमड़ आया. 2 किलोमीटर लंबी सड़क पर खेलकूद के एक से एक आयोजन. खाने पीने की चीजों के कई स्टॉल. सीएम ने यहां पहुंचकर सभी चीजों का लुत्फ उठाया और राहगीरों को लड्डू बांटे.

राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ

खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से राहगीरी आनंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तरण ताल से कोठी पैलेस तक 2 किलोमीटर के रास्ते में कई प्रकार के खेलकूद के आयोजन के साथ सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं. यहां सीएम मोहन यादव पहुंचे और उन्होंने घंटी बजाकर राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान उज्जैनवासियों ने सीएम को घेर लिया.यहां हर कोई उनसे मिलना चाह रहा था.

पारंपारिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम

राहगीरी आनंदोत्सव का नजारा अद्भुत था. जो यहां पहुंचा देखते ही रह गया. 2 किलोमीटर लंबी सड़क पर एक से एक नजारे.खेलकूद की बात करें तो पारंपरिक खेलों में रस्सीकूद,कंचे,बोरा दौड़, सितौलिया जैसे कई खेल खेले गए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मन मोह लिया. मालवी नृत्य से लेकर गरबा और हरियाणवी ने खूब वाहवाही लूटी. वहीं राम-सीता का दरबार लगा तो अखाड़े के प्रदर्शन में एक से एक करतब देख लोग हैरत में पड़ गए.

सड़क पर एरोबिक और योग

कोठी रोड पर एरोबिक और योग देखकर तो लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली. बच्चों के द्वारा लट्ठ और तलवार बाजी जैसे प्रदर्शन से हर कोई हैरत में था.एक से बढ़कर एक प्रदर्शन. योग ,मलखंब और बॉडी बिल्डिंग ने तो खूब तालियां बटोरी.झूले और मिकी माउस ने भी लोगों का ध्यान खींचा.

विदेशी मेहमान बोले जय श्रीराम

  • इस आनंदोत्सव में विदेशी सैलानियों ने भी खूब आनंद उठाया. योग करने के बाद सड़क पर निकले विदेशी सैलानी भी मस्ती में चूर दिखे. जय श्री राम और जय बाबा महाकाल के उद्घोष का जोश देखते ही बनता था.

ये भी पढ़ें:

पकवानों का उठाया लुत्फ

इस आनंदोत्सव का एक दूसरा आकर्षण रहा मालवी पकवान. एक से बढ़कर एक पकवानों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. केसरिया दूध के साथ गर्मागरम पोहा,जलेबी,कचौरी और भी कई प्रकार के व्यंजन, जिन्हें लोगों ने चाव से पेट भर खाया.इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया तो नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के चलते सेल्फी पॉइंट बनाया.बता दें कि उज्जैन में पिछले कुछ सालों से यह आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details