भोपाल/उज्जैन।मध्य प्रदेश के तमाम शहरों से श्रद्धालुओं को लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम जा रही बस मदुरई के पास हादसे का शिकार हो गई. जिसमें उज्जैन और धार के दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 यात्री घायल. सभी का तमिलनाडु के अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है. वही, मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए उज्जैन कलेक्टर को दिशा निर्देश दिए. उज्जैन से अपर कलेक्टर और सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा को रामेश्वरम भेजा गया है.
उज्जैन और धार के श्रद्धालुओं की मौत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. घायलों का रामेश्वरम और मदुरई के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. बता दें कि
बस में मध्यप्रदेश के 21 यात्री सवार थे. दुर्घटना में उज्जैन और धार जिले की एक-एक महिला की मृत्यु हो गई है.