मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास मॉडल देखने के लिए उज्‍जैन के नगर आयुक्‍त आज जाएंगे वाराणसी

उज्जैन के नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल 22 जनवरी को काशी आ रहें है. वह यहां पर कई योजनाओं को देखेंगे.वह काशी की दशाश्वमेध वार्ड की सकरी गलियों में हुए विकास कार्यों को भी देखेंगे. इसके अलावा भारत और जापान के दोस्ती की मिसाल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी वह देखेंगे, जो 186 करोड़ की लगत से तैयार हो रहा है.

By

Published : Jan 22, 2021, 5:45 AM IST

Municipal Corporation Commissioner Kshitij Singhal
नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल

उज्जैन/ वाराणसी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है. प्रदेश के विकास मॉडल को देखने के लिए अभी हाल में आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव ने दौरा किया था. जिसके बाद अब उज्‍जैन के नगर आयुक्‍त क्षितिज सिंघल यूपी का विकास मॉडल देखने के लिए आ रहे हैं. वह 22 जनवरी यानी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे.

पहले भी आ चुके हैं आंध्र प्रदेश के सचिव
उत्‍तर प्रदेश में पिछले साढ़े तीन सालों में विकास की जो बयार बही है. वह देश के दूसरे राज्‍यों के लिए नजीर साबित हुई है. नवम्‍बर 2020 में आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव काशी का कचरा प्रबंधन देखने के लिए आए थे. इस बार मध्य प्रदेश के उज्जैन से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी और नगर आयुक्त उज्जैन क्षितिज सिंघल काशी आ रहे हैं.

सकरी गलियों से लेकर अन्य विकास योजनाओं को देखेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्मार्ट सिटी का मॉडल देश के दूसरे राज्‍यों के लिए नजीर साबि‍त हो रहा है. उज्जैन के नगर आयुक्त 22 जनवरी को काशी आ रहें है. वह यहां पर कई योजनाओं को देखेंगे.वह काशी की दशाश्वमेध वार्ड की सकरी गलियों में हुए विकास कार्यों को भी देखेंगे. इसके अलावा भारत और जापान के दोस्ती की मिसाल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी वह देखेंगे, जो 186 करोड़ की लगत से तैयार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details