मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Child Murder:बच्ची की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड, महिला को जेल भेजा, मकान पर बुलडोजर - हत्या के मामले में महिला को जेल भेजा

उज्जैन में 4 साल की बच्ची की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मुख्य आरोपी की मां को जेल भेज दिया गया है. इधर, शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपियों के मकान को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

Ujjain Child Murder
बच्ची की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड, महिला को जेल भेजा

By

Published : Jun 10, 2023, 12:11 PM IST

उज्जैन।शहर के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के कमल कॉलोनी में 4 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करना था लेकिन वकीलों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कंट्रोल पर एक अस्थाई कोर्ट बनाई गई. यहां पर न्यायाधीश पहुंचे. इसके बाद आरोपी की मां को जेल भेज दिया गया. वहीं, आरोपी और उसकी बहन और उसके प्रेमी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

बच्ची की निर्मम हत्या :बता दें कि उज्जैन के कमल कॉलोनी में रहने वाली चार साल की बच्ची उसके पड़ोस में रहने वाले युवक अजय ने गलत इरादे से बुलाने के बाद मुंह दबाकर हत्या की थी. युवक की मां निर्मला के सामने ये वारदात हुई. वारदात छिपाने के लिए बहन रानू ने भाई को बचाने के लिए पहले बालिका को होद में डुबाया फिर बालिका के शव को बोरे में भरकर प्रेमी विक्की ठाकुर से फिंकवा दिया था. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी बालिका के शव को बोरे में भरकर दोपहिया वाहन पर ले जाता नजर आ रहा है .

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों का मकान तोड़ा :चिमानगंज थाना पुलिस ने अपहरण के केस को हत्या में तब्दील कर चारों को गिरफ्त में ले लिया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट परिसर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम पर सीएसपी सचिन परते के ऑफिस में अस्थाई कोर्ट लगाई. यहां पर न्यायाधीश ने सुनवाई कर आरोपी अजय, रानू और विक्की को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा. वहीं आरोपी की मां निर्मला सिंह को जेल भेजने के आदेश जारी किए. वहीं नगर निगम द्वारा आरोपियों के मकान पर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. शुक्रवार को नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन का भारी बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की. वहीं, क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details