उज्जैन।शहर के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के कमल कॉलोनी में 4 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करना था लेकिन वकीलों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कंट्रोल पर एक अस्थाई कोर्ट बनाई गई. यहां पर न्यायाधीश पहुंचे. इसके बाद आरोपी की मां को जेल भेज दिया गया. वहीं, आरोपी और उसकी बहन और उसके प्रेमी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
बच्ची की निर्मम हत्या :बता दें कि उज्जैन के कमल कॉलोनी में रहने वाली चार साल की बच्ची उसके पड़ोस में रहने वाले युवक अजय ने गलत इरादे से बुलाने के बाद मुंह दबाकर हत्या की थी. युवक की मां निर्मला के सामने ये वारदात हुई. वारदात छिपाने के लिए बहन रानू ने भाई को बचाने के लिए पहले बालिका को होद में डुबाया फिर बालिका के शव को बोरे में भरकर प्रेमी विक्की ठाकुर से फिंकवा दिया था. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी बालिका के शव को बोरे में भरकर दोपहिया वाहन पर ले जाता नजर आ रहा है .