उज्जैन। कोरोना के खिलाफ जंग में लोग अलग-अलग तरह से अपनी भूमिका निभा रहे हैं, इसी कड़ी में उज्जैन के भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद कैदी मास्क बना रहे हैं, जिसे जरूरतमंदों को मुफ्त में बांटा जा रहा है. जेल अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक उज्जैन केंद्रीय जेल के कैदी हर दिन 150 से 200 मास्क और 40 से 50 पीपीई किट बना रहे हैं. जेल के सारे कैदी नि:शुल्क ही इस काम को कर रहे हैं.
केंद्रीय जेल में बंद कैदी मुफ्त में बना रहे मास्क और पीपीई किट - उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज
भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद कैदी इन दिनों मुफ्त में मास्क और पीपीई किट बना रहे हैं, जिसे जेल प्रशासन जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहा है.
कैदी तैयार कर रहे पीपीई किट
उन्होंने बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज जेल विभाग को मास्क और पीपीई किट बनाने के लिए कच्चा माल दे रहा है और कैदी रोजाना 150 से 200 मास्क और 40 से 50 पीपीई किट बनाकर तैयार कर रहे हैं.
Last Updated : May 19, 2020, 5:10 PM IST