उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 13 करोड़ रुपए की राशि के गबन के मामले को लेकर शुक्रवार को जेल अधीक्षक उषा राज पर गाज गिरी है. उषा राज को भैरवगढ़ जेल से हटाकर भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. देवास जेल अधीक्षक हिमानी को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का प्रभार सौंपा गया है. जहां शनिवार को अधीक्षक हिमानी ने अपना प्रभार लिया. वहीं भैरवगढ़ जेल के बाहर उषा राजे पर हुई कार्रवाई के बाद पीड़ित प्रहरियों के परिजनों ने पटाखे चलाकर मिठाई बांटी.
केंद्रीय जेल में हेराफेरी: उज्जैन जेल के प्रहरियों व अन्य कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में जमा राशि अकाउंट का काम देखने वाले प्रहरी रिपुदमन ने ऑनलाइन स्वयं व अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की थी. इसका खुलासा होने के बाद जेल प्रशासन ने पांच सदस्यीय टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई. जांच पूरी करने के बाद टीम भोपाल लौट चुकी है. शनिवार को सुबह उषा राजे वापस अपने कार्यालय में आकर बैठ गई और दस्तावेज खंगालने लग गईं. वहीं 2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने उषा राजे का ऑन कैमरा बयान दर्ज किया.