मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: पुस्तक मेले में हिंदू संगठनों का हंगामा, महिलाओं ने स्टॉल संचालक को पीटा, छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप - छेड़छाड़ का केस दर्ज

उज्जैन के दशहरा मैदान में पुस्तक मेले में हिंदू संगठन की महिलाओं ने मुस्लिम युवक से मारपीट की. आरोप है कि ये युवक अपने धर्म का प्रचार कर रहा था. इसके साथ ही हिंदू लड़कियों के नंबर नोट कर रहा था. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि युवक कुछ आपत्तिजनक पर्चे भी वितरित कर रहा था.

Ujjain book fair hungama
पुस्तक मेले में हिंदू संगठनों का हंगामा, महिलाओं ने स्टॉल संचालक को पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:33 AM IST

महिलाओं ने की युवक की पिटाई

उज्जैन।शहर के दशहरा मैदान में पुस्तक मेला चल रहा है. ये आयोजन 6 सितंबर तक चलेगा. इसमें कई राज्यों से स्टॉल लगे हैं. साथ ही कई धर्म के विषयों को लेकर स्टॉल लगाए गए हैं. पुस्तक मेले में रविवार शाम उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया, जब 14 नंबर के स्टॉल पर पुस्तक विक्रेता द्वारा हिंदू युवतियों के मोबाइल नंबर नोट किए गए. इसी दौरान हिंदू संगठनों की महिलाओं ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. हिंदू युवा वाहिनी की महिलाओं व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे थप्पड़ और लातों से पीटा.

छेड़छाड़ का केस दर्ज :पीटने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. एक विशेष समुदाय के काउंटर पर युवक पर युवतियों के नंबर नोट करने और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. बताया जाता है कि दुकान पर आने वाली लड़कियों, महिलाओं के वह नंबर लिखकर उन्हें विजिटिंग कार्ड भी दे रहा था. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है कि दुकान संचालक व उसके यहां रखी किताबों की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी पंजाब का रहने वाला :पिटने वाला युवक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि किताबें ग्राहक की डिमांड करने पर मांगी जाती हैं. नहीं होने पर उनके नंबर लेकर हम उन्हें बाद में उपलब्ध करवाते हैं. उसने बताया कि वह पुस्तक मेले में एक रजिस्टर्ड विक्रेता है. वहीं, हिंदू युवा वाहिनी महिलाओं का कहना है कि जानकारी लगने पर वे लोग चेक करने पहुंचीं. उन्होंने स्टॉल पर बुक विक्रेता से बातचीत की. बुक विक्रेता ने उनका भी नंबर नोट किया. आरोप है कि आरोपी तृतीय विश्व युद्ध के संबंध में कुछ आपत्तिजनक पर्चे बांट रहा था. साथ ही कुछ आपत्तिजनक किताबें भी बेच रहा था.

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details