उज्जैन।शहर के दशहरा मैदान में पुस्तक मेला चल रहा है. ये आयोजन 6 सितंबर तक चलेगा. इसमें कई राज्यों से स्टॉल लगे हैं. साथ ही कई धर्म के विषयों को लेकर स्टॉल लगाए गए हैं. पुस्तक मेले में रविवार शाम उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया, जब 14 नंबर के स्टॉल पर पुस्तक विक्रेता द्वारा हिंदू युवतियों के मोबाइल नंबर नोट किए गए. इसी दौरान हिंदू संगठनों की महिलाओं ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. हिंदू युवा वाहिनी की महिलाओं व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे थप्पड़ और लातों से पीटा.
छेड़छाड़ का केस दर्ज :पीटने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. एक विशेष समुदाय के काउंटर पर युवक पर युवतियों के नंबर नोट करने और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. बताया जाता है कि दुकान पर आने वाली लड़कियों, महिलाओं के वह नंबर लिखकर उन्हें विजिटिंग कार्ड भी दे रहा था. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है कि दुकान संचालक व उसके यहां रखी किताबों की जांच की जा रही है.