उज्जैन। जिले की नागदा नगर पालिका के वार्ड 19 से भाजपा पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में पार्षद एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला ने पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत की है, पुलिस ने धारा 294 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. वीडियो में पार्षद और महिला आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं, वही पार्षद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं. इस मामले में पार्षद का पक्ष जानना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
क्या है पूरा मामला:यह पूरा मामला गुरुवार बताया जा रहा है. शुक्रवार को नागदा थाने में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. दरअसल यह पूरा विवाद एक गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था, महिला ममता द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि गुरुवार सुबह 11 बजे उनका बेटा दीपेश बाइक से घर आ रहा था, तभी नागदा के जामुन चौक पर वार्ड 19 के पार्षद महेंद्रसिंह का बेटा गौरव अपनी कार धो रहा था. दीपेश ने पार्षद के बेटे गौरव को गाड़ी हटाने को कहा तो गौरव ने दीपेश के साथ बहस शुरू कर दी. शोरगुल की आवाज सुनकर बाहर आई ममता ने गौरव को समझाने का प्रयास किया तो गौरव के पिता व पार्षद महेंद्रसिंह के बीच विवाद बढ़ गया और आस पास मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.