मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Garba : गरबा पांडाल के मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित है - गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित है

धार्मिक नगरी उज्जैन में शिव के साथ साथ शक्ति भी विराजमान हैं. शारदीय नवरात्रि में तमाम गरबा पांडालों में माता की आराधना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. धर्मस्व व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा दिये गए बयान कि पांडालों में बिना आईडी के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, इस आदेश का हवाला देते हुए शहर की एक संस्था ने पांडाल के मुख्य द्वार पर बैनर लगाया है. Ujjain Garba Pandal, Banner main gate pandal, Non Hindus prohibited

Ujjain Garba Pandal Non Hindus prohibited
गरबा पांडाल गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित

By

Published : Sep 30, 2022, 11:44 AM IST

उज्जैन। पांडाल के मुख्य द्वार पर दबंग हिन्दू सेना नाम से टीशर्ट पहने युवक -युवती आने वाले हर एक युवक की आईडी चेक कर तिलक लगाकर प्रवेश देते दिखाई दे रहे हैं. संस्था का कहना है कि यहां हर किसी की सुरक्षा विशेषकर बेटियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

मंत्री के निर्देश का पालन : संस्था के अध्यक्ष का कहना है ऐसा करके हम मंत्री के निर्देश का पालन कर रहे हैं. दरअसल, जहां यह बैनर लगाया गया है वह उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड में हो रहे गरबा पांडाल का है. संस्था का नाम सेवा ही संकल्प है और उसके अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर हैं. उनका कहना है कि हम मंत्री उषा ठाकुर के निर्देश का पालन कर रहे हैं. ये हमारा आयोजन का पहला वर्ष है. यहां युवतियां एकदम सुरक्षित रहें, उसके कई प्रयास किये गए हैं. पारिवारिक माहौल हमने बनाया है और कई उपहार हर रोज यहां वितरित किये जाते हैं.

गरबा पांडाल गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित

MP Garba Mahotsava मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान- गरबा महोत्सव में अल्पसंख्यकों को किया आमंत्रित लेकिन ये है शर्त

क्या कहा था मंत्री ने : दरअसल, नवरात्रि के पहले प्रदेश की धर्मस्व व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया था कि गरबा पांडालों में आने वाले प्रत्येक युवक का आईडी चेक करके ही उसे प्रवेश दिया जाए. क्योंकि कई असामाजिक तत्व प्रांगण में प्रवेश कर बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं. हालांकि मंत्री ने यह भी कहा था कि यदि कोई मुस्लिम परिवार के साथ आना चाहे तो उसका स्वागत है. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर के बाद अखंड हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने भी मंत्री के इस बयान का समर्थन किया था. Ujjain Garba Pandal, Banner main gate pandal, Non Hindus prohibited

ABOUT THE AUTHOR

...view details