उज्जैन। पांडाल के मुख्य द्वार पर दबंग हिन्दू सेना नाम से टीशर्ट पहने युवक -युवती आने वाले हर एक युवक की आईडी चेक कर तिलक लगाकर प्रवेश देते दिखाई दे रहे हैं. संस्था का कहना है कि यहां हर किसी की सुरक्षा विशेषकर बेटियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मंत्री के निर्देश का पालन : संस्था के अध्यक्ष का कहना है ऐसा करके हम मंत्री के निर्देश का पालन कर रहे हैं. दरअसल, जहां यह बैनर लगाया गया है वह उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड में हो रहे गरबा पांडाल का है. संस्था का नाम सेवा ही संकल्प है और उसके अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर हैं. उनका कहना है कि हम मंत्री उषा ठाकुर के निर्देश का पालन कर रहे हैं. ये हमारा आयोजन का पहला वर्ष है. यहां युवतियां एकदम सुरक्षित रहें, उसके कई प्रयास किये गए हैं. पारिवारिक माहौल हमने बनाया है और कई उपहार हर रोज यहां वितरित किये जाते हैं.