उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 लूटेरे गिरफ्तार - उज्जैन दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश
उज्जैन पुलिस ने 4 लूटेरों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले चोरों ने पहले बाइक फिर कार चोरी की थी.
उज्जैन पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया
By
Published : Jun 5, 2023, 11:02 PM IST
उज्जैन पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया
उज्जैन।जिले के थाना नरवर क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार दोपहर देवास-उज्जैन मार्ग पर दिनदहाड़े किसान के साथ लूट हो गई. इस मामले में उज्जैन पुलिस को 4 दिन के अंतराल में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी गई 15 लाख कीमत की नई कार, 3 लाख 50 हजार में से 1 लाख 6 हजार नगद और 1 लाख 14 हजार के सोने चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य सामान जब्त किए हैं. घटना में अन्य मामलों में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल और चाकू भी जब्त किया है.
लूटेरों को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि "आरोपी लुटेरे छोटे-मोटे अपराध में लिप्त थे. इस बार सब ने मिलकर कुछ बड़ा करने का शराब पीने के बाद प्लान बनाया. इसके बाद राह चलते युवक की नई गाड़ी देख उसे रोका और उसकी जानकारी लेने के बहाने लूट कर मौके से फरार हो गया. बदमाशों को कार में अंदर रखा कैश होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों को कार में कैश भी मिला. सभी आरोपियों को बड़नगर मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एक गुमटी से मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया.
चाकू दिखाकर की कार चोरी: फरयादी जिले के गांव चैनपुर हंसखेड़ी का निवासी है, जिसका नाम अजय जाट है. अजय गुरुवार दोपहर शहर के महानंदा नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 लाख कैश लेकर नरवर की ओर निकला था. इसी दौरान उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपए उसे नागझिरी क्षेत्र में दिए. अजय के पास कुल 3 लाख 50 हजार राशि थी, जिसे वह नरवर में किसी को देने जा रहा था. इस दौरान देवास रोड पर एमआईटी फंटे के पास पल्सर बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उसे रोका और कार छीन ली. तभी एक अन्य बाइक पर 2 लोग और आए जिन्होंने अजय को चाकू अड़ाकर कार से बाहर निकाला और कार सहित रुपए लेकर गांव दताना की तरफ फरार हो गए.
कार से पहले बाइक की चोरी:घटना की जानकारी उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को फरियादी अजय जाट ने दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. लुटेरों ने वारदात करने से पहले एक बाइक भी चुराई थी, जो देवास रोड स्थित शिवांश वैली निवासी अमित राठौर की थी. अमित फ्रीगंज से अपने घर जा रहा था, तभी देवास रोड स्थित कार शोरूम के पास वह किसी काम के लिए रूका. इसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर जोरदार मुक्का मारा और उसकी बाइक को लेकर भाग गया. अमित की बाइक से ही चोरों ने कार चोरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसे वह अजय जाट से लूट के बाद मौके पर ही छोड़ गए. मामले में थाना नागझिरी पर चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी.