मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Baba Mahakal Sawari: सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल ने दो रूपों में किया नगर भ्रमण, हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल - Madhya Pradesh News

सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई, जिसमें बाबा महाकाल दो रूपों में दिखे. इसमें चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार होकर नगर में निकले, तो वहीं मनमहेश हाथी पर सवार थे. बाबा महाकाल के दर्शन पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए.

Ujjain Baba Mahakal Sawari
सावन के दूसरे सोमवार निकली बाबा महाकाल की सवारी

By

Published : Jul 17, 2023, 10:04 PM IST

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल ने किया नगर भ्रमण

उज्जैन। सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले, जिसमें चंद्रमौलेश्वर पालकी में सवार थे, तो वहीं, मनमहेश हाथी पर सवार होकर नगर में निकले. इससे पहले बाबा को पुलिस बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही भजन मंडली भी भगवान महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुई. वहीं, इंद्र देवता ने भगवान महाकाल की सवारी का भव्य स्वागत किया. भक्त झमाझम बारिश में भी महाकाल की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए.

साधना सिंह चौहान ने किए भगवान महाकाल के दर्शनःवहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान आज यानी सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची, यहां उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण नंदीहाल से ही भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और नंदीहाल से ही भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर उनकी आरती उतारी. साधना सिंह हर सोमवार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आती हैं.

महाकाल प्रबंधक समिति ने फैसला लिया था कि गर्भगृह में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उन नियमों को ताक पर रखते हुए गर्व गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके पश्चात भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक करने के बाद भगवान महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए.

ये भी पढ़ें :-

इन जगहों से निकली महाकाल की सवारीः भगवान महाकाल की सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई. गुदरी चौराहा होते हुए हरसिद्धि पाल से शिप्रा नदी पहुंची, जहां भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक हुआ. इसके बाद भगवान महाकाल की सवारी ढाबा रोड होते हुए गोपाल मंदिर, महाकाल घाटी से होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंची, जहां बाबा महाकाल की सवारी का समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details