उज्जैन। धर्मनगरी महाकाल के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन दूर से नहीं बल्कि करीब जाकर भी मिल सकेंगे. जी हां श्रावण-भादों माह में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह से दर्शन व प्रवेश पर प्रतिबंधित था, लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होने के चलते बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह से दर्शन प्रारम्भ कर दिये गये हैं. सामान्य श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा मंगलवार से शुक्रवार तक प्रारम्भ रहेंगी. सीमित संख्या में दर्शनार्थियों के होने पर शनिवार, रविवार व सोमवार को भी प्रयास रहेगा कि गर्भगृह से दर्शन कराए जा सकें.
बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. जिसके कारण महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके कारण श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर और भगवान को दूर से देखकर दर्शन करना पड़ रहे थे, लेकिन अब मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह खोल दिया है.
Ujjain Mahakaleshwar Temple बाबा महाकाल का गणेश के रूप में हुआ श्रृंगार, तस्वीरों में करें दर्शन