भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल की उज्जैन में कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर मुकेश नायक ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस उज्जैन से महाकालेश्वर की सरकार चलती है वहां शिवराज मंत्रिमंडल द्वारा अपनी सरकार चलाने का परिणाम बीजेपी को भुगतना होगा. इस कैबिनेट के बाद बीजेपी की प्रदेश में सरकार नहीं रहेगी. यह बाबा की मान्यताओं के साथ सरकार का मजाक है. (Ujjain Baba Mahakal Corridor) (MP Congress allegation on Shivraj Government) (Shivraj cabinet meeting Ujjain).
लोकार्पण कार्यक्रम के पहले बैठक:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर का 11 अक्टूबर को लोकार्पण करने पहुंचेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उज्जैन में कैबिनेट की बैठक की गई, ताकि महाकाल कॉरिडोर का मंत्रिमंडल के साथ निरीक्षण किया जा सके और उसमें यदि कोई कमियां है तो उसे समय रहते पूरा किया जा सके.
कैबिनेट की बैठक पर कांग्रेस का निशाना: उज्जैन में सरकार की कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने निशाना साधते हुए कहा कि जहां पहले से महाकालेश्वर की सनातन सरकार है. वहां कौन सी शिवराज कैबिनेट द्वारा सरकार चलाई जा रही है. हमारे सनातन धर्म में धारणा है कि जो उज्जैन जाकर सरकार चलाता है उसकी सरकार नहीं रहती. उज्जैन में सर्वेश्वर भगवान शंकर की सरकार है. ऐसे में वहां अलग सरकार बैठाने की क्या जरूरत है. जो पिछले 20 सालों से अधिकारियों के दम पर चल रही है. महाकालेश्वर में शिवराज की यह आखिरी मीटिंग होगी.
MP Cabinet Meeting: पीएम के दौरे से पहले आज आयोजित होगी शिवराज कैबिनेट बैठक, गृहमंत्री बोले- कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी
भोपाल के प्रभारी बनाए गए हैं मुकेश नायक: कांग्रेस ने मुकेश नायक को भोपाल जिले की जिम्मेवारी सौंपी है. मुकेश नायक का कहना है कि उन्हें पहले भी जहां की जिम्मेदार सौंपी गई है वहां बेहतर परिणाम आए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भोपाल की बैरसिया गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा सीटों पर कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि तीनों विधानसभा सीट लंबे समय से बीजेपी का ही कब्जा है.(Ujjain Baba Mahakal Corridor) (MP Congress allegation on Shivraj Government) (Shivraj cabinet meeting Ujjain) (mahakal lok named mahakal corridor)