मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Hookah: हुक्के के दम से 'दमा' का इलाज, इन फायदों को जानकर आप भी दिनचर्या में करेंगे शामिल - Best pubs bars in Ujjain

आपने हुक्का पार्टी तो देखी है कभी, देखे नहीं पर नाम तो सुने ही होंगे. जिसका बड़े-बड़े लोग अपनी शौक के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एमपी के उज्जैन का यह हुक्का अलग है. यहां जो सांस के मरीज हैं उनको हुक्का पिलाकर इलाज किया जा रहा है. साथ ही दावा किया किया जा रहा है कि, कई दमा के रोगी इस इलाज से ठीक हो गए हैं. देखिए रिपोर्ट...

Ujjain Asthma treatment with hookah
उज्जैन में हुक्के से इलाज

By

Published : Feb 15, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 2:00 PM IST

ये हैं डॉ. 'हुक्का'

उज्जैन।हुक्का और धूम्रपान का नाम आते ही लगता है किसी बिमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है, लेकिन यहां तो हुक्के से बीमारियों को दूर किया जाता है. चौकिए नहीं, देशभर में भले ही हुक्के को गलत नजरों से देखा जाता है, लेकिन उज्जैन के आयुर्वेदिक आस्पताल में अनोखे तरीके से मरीजों का इलाज किया जाता है. संभवता देश में यह पहला प्रयोग है जिससे मरीजों में इसका असर होने का दावा किया जा रहा है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि, हुक्का पीने से अब तक कई मरीज ठीक हो चुके हैं.

हुक्के के दम से 'दमा' का इलाज

श्वास के रोगों से मुक्ति:चिमनगंज मंडी के पास धनवंतरी आयुर्वेदिक अस्पताल में अस्थमा और दमे के रोगियों का हुक्के से इलाज किया जाता है. उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में हुक्का कोई शौक के लिए नहीं बल्कि इलाज के लिए पिलाया जा रहा है. डॉ. खुद मरीज को हुक्का पिलाकर धुम्रपान करा रहे हैं. डॉ. का मानना है कि, इस हुक्के से ना सिर्फ दमे के मरीज बल्कि सायनस सर्दी सहित श्वास के कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

हुक्के के दम से 'दमा' का इलाज

ये रहते हैं फ्लेवर:एरण्ड मूल, देवदारु, कंटकारी, मुलेठी, हल्दी, तेज पत्ता, पीपल की छाल, घी, नागर मौथा, गूलर दाल, बरगद की छाल, का उपयोग इसमें किया जाता है. इसके अलावा डॉ. सराफ की माने तो ये हुक्का लंग्स को हेल्दी करता है. ऑक्सीजन के सर्कुलेशन को बढ़ाता है. नलियों को फैलाता है और फेफडे़ की नलियों को खोलता है. इसके साथ ही कफ भी ठीक करता है. हुक्के से लंग्स में मीडिया क्रिएट होते है. जिससे की माइक्रो ओर्गनस्म का डवलेपमेंट ना हो. इसे घर पर भी लिया जा सकता है.

हुक्के में इस फ्लेवर का होता है उपयोग

उज्जैन: सवर्णों ने दलितों का हुक्का- पानी किया बंद, पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

देश में पहला प्रयोग:आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉ. निरंजन सराफ ने बताया कि, हुक्का यह श्वास सम्बन्धी मरीजों के लिए है. इसमें आर्युर्वेदिक दवाई डाली जाती है. जिसका धुम्रपान करने से दमे के मरीज सहित श्वास के अन्य मरीजो को फायदा मिलता है. इस अनोखी तकनीक को लेने वाले मरीज को भी इस से फायदा मिलने लगा है. ये तकनीक अलग मानी जानी रही है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details