उज्जैन। शहर के प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर डेम में 53 दिन का पानी ही बचा है. ऐसे हालात में शहर में वॉटर सप्लाई बाधित हो सकती है. जिसके चलते निगम अधिकारियों ने पत्र लिखकर यशवंत सागर डेम प्रबंधन से पानी की मांग की है.
उज्जैनः गंभीर डेम में 53 दिन का पानी शेष, नगर निगम ने यशवंत डेम प्रबंधन से मांगी मदद - yashwant dam
नगर निगम यशवंत सागर से 300 एमसीएफटी पानी मांग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 30 मई तक इतना पानी मिल जाएगा जिससे बारिश तक सप्लाई में पानी की समस्या नहीं होगी.
शहर में पानी की समस्या गंभीर रुप ले सकती है. फिलहाल डेम में 528 एमसीएफटी पानी बचा है, जिसका उपयोग केवल 53 दिन तक किया जा सकता है. नगर निगम यशवंत सागर से 300 एमसीएफटी पानी मांग रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 30 मई तक इतना पानी मिल जाएगा जिससे बारिश तक सप्लाई में पानी की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा शिप्रा और नर्मदा नदी से भी पानी लेने की बात कही जा रही है.
पिछले साल इस अवधि में डैम में 700 एमसीएफटी पानी था. 8 एमसीएफटी पानी रोजाना शहर में सप्लाई किया जाता है. पिछले एक महीने से डेम का पानी सिमटता जा रहा है. गंभीर डेम में सितंबर 2018 में पूरी क्षमता 2,250 एमसीएफटी से भर गया था. 6 महीने बाद इसमें 528 एमसीएफटी पानी बच गया है.