उज्जैन।मंगलवार को आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की नीलामी के बाद तौल के दौरान क्वालिटी और मूल्य को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारी और किसान में झूमा झटकी करते हुए मारपीट करने लगे, झड़प का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कृषि उपज मंडी समिति ने व्यापारी के शिकायत पर चिमनगंज मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए जवासिया गांव के निवासी किसान महेंद्र सिंह ने अपने सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था. जब सोयाबीन का तौल गोडाउन पर हुआ तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया. मंडी समिति सचिव ने चर्चा कर किसान महेंद्र सिंह का भुगतान भी करा दिया था. इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी व उसके स्टॉफ के साथ किसान के बीच झड़प हो गई.