उज्जैन। रामीनगर में किराये का मकान लेकर पति के साथ रहने वाली युवती ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. भाई प्रिंस ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने हथेली पर मेहंदी से शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 2023 की लास्ट डेट लिखकर खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है, लेकिन युवती अभी बयान देने की हालत में नहीं है. जैसे ही युवती बयान देने की हालत में आएगी वैसे ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
8 माह पहले जया ने आयुष से लव मैरिज की थी:युवती (उम्र 21 वर्ष) ने 8 माह पहले आयुष गोयल से लव मैरिज की थी. सोमवार रात युवती ने आत्महत्या की कोशि की. पड़ोस में रहने वाले भाई प्रिंस को जानकारी लगी वैसे ही भाई प्रिंस वहीं पहुंचा और गंभीर हालत में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्रिंस ने बताया कि पीड़िता का पति पुजारी का काम करता है, दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था. पीड़िता ने एक दिन पहले आयुष को मोबाइल पर वाइस मैसेज किया था जिसमें उसने कहा था कि मुझसे मिलने आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगी. आयुष ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. युवती ने हथेली पर शादी की तारीख लिखने के बाद 16 जनवरी 23 की लास्ट डेट लिखकर आत्महत्या की कोशिश की.