उज्जैन। जहरीली शराब मामले में एक तरफ SIT जांच कर रही है, तो वहीं एक तरफ जिला प्रशासन भी ताबड़तोड़ गिरफ्तारी और मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्रवाई करने में पीछे नहीं हट रही है. उज्जैन में पिछले 3 दिनों में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले भर में कल और आज में ही करीब 900 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया, वहीं ADM और ड्रग इंस्पेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है,आबकारी विभाग ने भी 25 लीटर हाथ भट्टी शराब और 1,200 किलो महुआ, लाहन जब्त कर 39 प्रकरण दर्ज किए हैं.
उज्जैन से लेकर राजधानी भोपाल तक जहरीली शराब कांड ने हड़कंप मचा रखा है.सीएम ने पूरी जांच के लिए SIT टीम का गठन भी किया है, जो 16 तारीख की सुबह से ही अलग अलग थाने पर पहुंच कर जांच कर रही है, साथ ही मृतकों के परिजन और गवाहों से भी मिल रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी 15 तारीख को ADM के निर्देशन में शहर में स्थित दवा बाजार में गुप्ता मेडिकल पर छापा मार कार्रवाई की, जिसमें संचालक आकाश गुप्ता द्वारा ज्यादा मात्रा में स्प्रिट का स्टॉक दुकान में रखना पाया गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है, और मौके पर पहुंचे एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने गुप्ता मेडिकल को सील कर दिया है.