उज्जैन: जिले के नागदा महीदपुर रोड पर ग्राम रूपेटा के पास बुधवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक चालक ने मिनी लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्करः मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के थाना खेतखेड़ी ताल निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि "उसका भाई ओमप्रकाश और उसका साथी संदीप उसकी गाड़ी से सामान लेकर नागदा गए थे. नागदा में सामान देकर वापस घर लौट रहे थे, मैं और मेरा भाई ईश्वर सिंह भी उनके पीछे-पीछे अपनी मोटर से जा रहे थे, तभी रास्ते में रुपेटा फंटा टर्न के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें मेरे भाई ओमप्रकाश और साथी संदीप की मौत हो गई."