मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ujjain accident मारुति वैन ने पीछे से मारी बाइक सवार को टक्कर, जाने फिर क्या हुआ, देखें..Video - जाने फिर क्या हुआ

"जाको राखे साईंयां मार सके न कोय" यह उक्ति उज्जैन के मोटर साइकिल सवार के एक्टीडेंट को देखकर अपने आप आपके दिमाग में कौंध जाएगी. उज्जैन स्टेट हाईवे 17 मार्ग पर एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने आगे जा रहे बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण वह सवार उछलकर सड़क के किराने गिर पड़ा. वहीं दूसरी ओर सामने से तेज रफ्तार के आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को बुरी तरह रौंद दिया. इतने बड़े हादसे के बाद भी वह युवक बाल-बाल बच गया. यह पूरी घटना CCTV कैद हो गई. पुलिस ने इसके आधार पर वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है. (ujjain accident)

Maruti van hit bike rider from behind
मारुति वैन ने पीछे से मारी बाइक सवार को टक्कर

By

Published : Dec 6, 2022, 11:15 AM IST

उज्जैन। जिले के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसका हैरान कर देने वाला 15 सेकंड का CCTV फुटेज अब सामने आया है. फुटेज में एक मारुति वैन चालक तेज गति में स्टेट हाईवे 17 मार्ग पर ग्राम रुई के समीप पेट्रोल पंप के सामने से जाता हुआ नजर आ रहा है. उसके आगे जो बाइक सवार है, वैन चालक ने उसे जोर की टक्कर मार देता है. जिससे बाइक सवार सड़क किनारे गिर जाता है. (Maruti van hit bike rider from behind)

रतलाम हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, 7 जिंदगियां निगल गई तेज रफ्तार मौत VIDEO

गनीमत रही, सामने से आ रहा ट्रक सिर्फ बाइक पर चढ़ाः यह हादसा बहुत बड़ा होस सकता था क्योंकि इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रहा ट्रक चालक कुछ समझ पाता या कंट्रोल कर पाता उससे पहले उसका ट्रक बाइक पर चढ़ कर आगे निकलता है. गनीमत यह रही कि वैन की टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया. वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी. आसपास के ग्रामीणों ने बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस अब घायल की शिकायत पर वैन चालक की तलाश में जुटी है. बाइक सवार युवक की हालत सामान्य है. उज्जैन जिला चिकित्सालय में युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. युवक का नाम सुरेश पुत्र रतनलाल जायसवाल निवासी तराना तहसील बताया गया है. उसके साथ यह घटना 4 दिसंबर सुबह 08:08 बजे करीब उज्जैन उन्हेंल मार्ग स्टेट हाईवे 17 ग्राम रुई के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई थी. युवक उज्जैन-उन्हेंल मार्ग से अपने घर की और जा रहा था. (Truck coming from the front just rammed the bike)

ABOUT THE AUTHOR

...view details