मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain accident बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी, 1 की मौत, 9 जख्मी

कभी-कभी खुद की गलती न होते हुए भी आदमी दुर्घटना का शिकार हो जाता है. एक ऐसे ही एक्सीडेंट की खबर उज्जैन से आई है. यहां शुक्रवार रात्रि बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के लोग हादसे का शिकार हो गये. इसमें उनके गाड़ी चालक की गलती नहीं थी, बल्कि वह एक बाइक सवार को बचाने के कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और 9 अन्य जख्मी हो गए. (Car overturned to save bike rider)

Car overturned to save bike rider
बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी, 1 की मौत, 9 जख्मी

By

Published : Dec 17, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:42 AM IST

बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी

उज्जैन: शुक्रवार देर रात बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर उन्हेंल और नागदा के पास गांव लौट रहे परिवार के 10 लोग हादसे का शिकार हो गए. उन्हेंल के पास माली फंटे के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसमें 1 की मृत्यु हो गई व 9 घायल है. घायलों में 1 गर्भवती महिला व 3 बच्चे शामिल है. जिसकी मृत्यु हुई वे 50 वर्षीय हरि सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम जलालपुर है. सभी घायलों का उपचार शहर के निजी अस्पताल में जारी है. घटनास्थल पहुंची उन्हेल थाना पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. (ujjain road accident)

ujjain accident मारुति वैन ने पीछे से मारी बाइक सवार को टक्कर, जाने फिर क्या हुआ, देखें..Video

बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ हादसाःउज्जैन जिले की उन्हेंल तहसील के माली फंटे के पास बीती रात बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सवारी गाड़ी पलट गई. इसमें सवार सभी यात्री बाबा महाकाल के दर्शन करके वापस अपने गांव लौट रहे थे. तूफान गाड़ी MP09 LQ 0007 जो कि दातार सिंह निवासी ग्राम बनबनी उज्जैन के नाम से रजिस्टर्ड है, माली खेड़ी फंटे के पास अनियंत्रित हो गई थी. उन्हेंल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायलों को पास ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया है. (ujjain road accident) (ujjain one dead 9 injured)

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details