उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता में बुधवार को बिजली विभाग के जर्जर पोल के गिरने से 2 मासूमो की मौत हो (2 Innocent Died alling Electric Pole) गई थी. गुरुवार को करणी सेना व परिजनों ने उज्जैन-आगर हाइवे को जाम कर दिया, गुस्साए परिजनों के जाम खत्म करवाने में पुलिस-प्रशासन को डेढ़ घंटे का समय लगा. चक्काजाम एसडीएम संजीव साहू व विद्युत वितरण कंपनी के DE अमरेश सेठ के आश्वाशन के बाद खत्म हुआ. आश्वासन में कहा गया की लापरवाह लाइन मेन मांगीलाल व सुपरवाइजर नवनीत मिरोठ को सस्पेंड किया जाएगा व जल्द ही पोल को बदलवाने का काम किया जाएगा. साथ ही कहा कि पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख बिजली विभाग से व 2-2 लाख की सीएम सहायता राशि दिलवाई जाएगी. करणी सेना ने यह सब कार्य 7 दिन में पूरा करने की बात रखी, काम पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
जर्जर पोल गिरने से 2 मासूमों की मौत: दरअसल तहसील घट्टिया के ग्राम रलायता में बुधवार शाम को 2 मासूम घर के बाहर खेल रहे थे, तभी विद्युत विभाग का जर्जर पोल बच्चों पर गिर गया, इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के नाम निधि पिता कालू सिंह (उम्र 2.5 वर्ष) व दीपपाल पिता दिलीप सिंह (उम्र 6 वर्ष) थे. दोनों बच्चों का गुरुवार सुबह उज्जैन जिला चिकित्सालय में पीएम हुआ, लेकिन जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होने व आर्थिक सहायता की कोई बात सामने नहीं आने से नाराज परिजनों ने करणी सेना के साथ हंगामा किया, शवों को उज्जैन-आगर रोड पर रखकर डेढ़ घण्टे तक चक्का जाम किया.